आगरा, जागरण संवाददाता । दिल्ली की फर्म को विटामिन डी की नकली दवा बेचने पर औषधि विभाग की टीम ने फव्वारा दवा बाजार में छापा मारा। मंगलवार देर रात तक चली कार्रवाई के बाद माधव फार्मा को सील कर दिया गया। एक दवा का सैंपल लिया गया और चार थोक दवा कारोबारियों को नोटिस दिए गए।
दिल्ली में औषधि विभाग की टीम ने बायो डी थ्री प्लस (विटामिन डी) और बायो डी थ्री फेम (विटामिन डी और कैल्शियम) कैप्सूल के सैंपल लिए थे। जांच में बायो डी थ्री प्लस नकली और बायो डी थ्री फेम कैप्सूल सब स्टेंडर्ड मिला। औषधि निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि औषधि विभाग, दिल्ली की जांच में सामने आया कि ये दोनों दवाएं यहां के दवा बाजार फव्वारा से खरीदी गई हैं। दवा निर्माता कंपनी मेकलेयाड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड ने दोनों दवाएं डुप्लीकेट होने की जानकारी दी। औषधि विभाग, दिल्ली की टीम के साथ स्थानीय टीम ने फव्वारा स्थित हे मां मेडिकल स्टोर, महावीर ड्रग हाउस, माधव ड्रग हाउस और बंसल ड्रग हाउस पर छापा मारा। यहां से बायो डी थ्री फेम कैप्सूल के सैंपल लिए गए। पूछताछ में सामने आया कि इन चारों फर्मो ने माधव फार्मा, कंचन मार्केट, फव्वारा से दोनों दवा खरीदी थी। माधव फार्मा पर टीम पहुंची तो वहां ताला लगा हुआ था। संचालक मोहित कुमार को फोन किया गया, लेकिन वे नहीं आए। इस पर माधव फार्मा को सील कर दिया गया। चारों फर्मो के संचालकों को दिन में दोनों दवाओं की खरीद-बिक्री का ब्योरा देने के लिए नोटिस दिए गए। टीम में दिल्ली के औषधि निरीक्षक संदीप शर्मा, कृष्ण कुमार, स्थानीय औषधि निरीक्षक कपिल शर्मा, उर्मिला आदि शामिल रहीं। फिर शुरू हो गया नकली दवा का अवैध धंधा
औषधि विभाग की टीम ने छह महीने से कोई कार्रवाई नहीं की है। इसके चलते नकली दवा का अवैध धंधा फिर से शुरू हो गया है। फव्वारा दवा बाजार से दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, बिहार सहित 10 राज्यों में अवैध तरीके से दवाओं की आपूर्ति की जा रही है। जिला आगरा केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आशु शर्मा का कहना है कि कुछ लोग दवा का अवैध धंधा कर रहे हैं, इनके खिलाफ औषधि विभाग सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा है।