Russia Ukraine Crisis Live: यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ बढ़ रहा 64 किलोमीटर लंबा रूसी सेना का काफिला

Russia Ukraine War Live: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध का मंगलवार (01 मार्च 2022) को छठा दिन है। रूसी सेना लगातार यूक्रेन की राजधानी कीव पर बमबारी कर रही है। रूस ने यूक्रेन पर हमले के बाद से अब तक एकदम ताबड़तोड़ कार्रवाई नहीं की है, लेकिन अब सबकुछ बदलता नजर आ रहा है। खबर है कि करीब 64 किलोमीटर लंबा रूसी आर्मी का काफिला यूक्रेन की राजधानी कीव के पास पहुंच चुका है और यह काफिला तेजी के साथ कीव की ओर बढ़ रहा है। रूसी सेना के काफिले के बारे में यह जानकारी सैटेलाइट इमेज के जरिए प्राप्‍त हुई है। रूसी फौज के कीव की तरफ आगे बढ़ने की खबरों के बीच कई बस्तियों में आग लगने की भी खबर सामने आई हैं। सैटेलाइट तस्‍वीरों में कई बस्तियां जलती हुई नजर आ रही हैं। उधर, खारकीव में भी संघर्ष चल रहा है।

कीव और खारकीव के बीच स्थित यूक्रेन के शहर ओखिरका में रूसी सेना के हमले में यूक्रेन के 70 सैनिक मारे गए हैं। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, रूसी सेना ने इस शहर में यूक्रेन आर्मी के बेस को निशाना बनाया था। यूक्रेन के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्होंने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस गुहार लगाई है, ताकि रूसी सेना के हमलों को जल्‍द से जल्‍द रोका जा सके।

रूस के खिलाफ अब पश्चिमी देश लगातार लामबंदी कर रहे हैं। कनाडा ने यूक्रेन को एंटी टैंक हथियार सप्‍लाई करने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही कनाडा ने रूसी ऑयल खरीदने से भी इनकार कर दिया है। ऑस्‍ट्रेलियन के पीएम स्‍कॉट मारॅरिसन ने यूक्रेन को 50 मिलियन डॉलर की सैन्‍य मदद देने के साथ ही रूस से लड़ने के लिए उसे मिसाइल देने का भी फैसला किया है। उन्‍होंने यूक्रेन के राष्‍ट्रपति ने हमसे सैन्‍य मदद मांगी थी और ठीक वैसा ही कर रहे हैं।

News