Russia Ukraine War live Updates: यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई के बाद चीजें अब तेजी से बदल रही हैं. यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार सुबह धमाके सुनाई दिये थे. दूसरी तरफ यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने भी रूसी सेना को नुकसान पहुंचाया है.
Russia Ukraine War live Updates: रूस-यूक्रेन सीमा पर घटनाक्रम आज बहुत तेजी से बदल रहे हैं. यूक्रेन में रूस ने सैन्य कार्रवाई की शुरुआत कर दी है. अब यूक्रेन और रूस की तरफ से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. रूस का कहना है कि वह सिर्फ यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है. वहीं यूक्रेन का दावा है कि आम लोग भी मारे गए हैं.
हमले की शुरुआत यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में धमाके से हुई. फिलहाल यूक्रेन मे दूसरे देशों के साथ-साथ पीएम मोदी से भी मदद मांगी है. वहीं अमेरिका ने रूस को चेताया है. चीन ने मामले को शांति से सुलझाने की गुजारिश की है.
UN में रूस ने हमले पर अपना पक्ष भी रखा है. इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा घोषित विशेष अभियान यूक्रेन के लोगों की रक्षा के लिए हैं, जो वर्षों से पीड़ित हैं. हमारा लक्ष्य यूक्रेन को नरसंहार से मुक्त करना है.
कीव की तरफ बढ़ रही रूसी सेना
कीव की तरफ रूसी सेना तेजी से बढ़ रही है. इसी बीच नाटो के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक नाटो का कहना है कि 100 से ज्यादा लड़ाकू विमान हाई अलर्ट पर हैं. इसके अलावा 120 जंगी जहाज भी तैनात हैं. नाटो का कहना है कि जो भी जरुरी होगा, हम करेंगे.
यूक्रेन का दावा- रूस के 2 सैनिक बनाए गए बंधक
यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने दो रूसी सैनिकों को पकड़ लिया है. दावे को लेकर यूक्रेन ने एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें दो सैनिक बंधक बनाए गए हैं.

यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी करेंगे बैठक
यूक्रेन संकट को लेकर अब पीएम मोदी बैठक करेंगे. बताया जा रहा है कि यूपी से लौटने के बाद पीएम यह बैठक करेंगे. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और विदेश मंत्री समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे.
कीव में पांच मिनट के अंदर सुनाई दी चार धमाकों की गूंज
रूसी सेना ने यूक्रेन पर कार्रवाई तेज कर दी है. ताजा जानकारी के मुताबिक कीव में पांच मिनट के अंदर चार बड़े धमाके हुए हैं.
यूक्रेन ने रूस से तोड़े सभी राजनयिक संबंध
रूसी हमले के बाद यूक्रेन ने रूस से अपने सभी राजनयिक संबंध तोड़ दिए हैं. तो वहीं रूस और यूक्रेन के बीच टेंशन के बीच भारतीय राजदूत का कहना है कि जो लोग जहां पर हैं वहीं रहें. उन्होंने कहा कि दूतावास पूरी तरह से मदद के लिए तत्पर है. इसके अलावा मोलदोवा ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है.
रूस के हमले में यूक्रेन के 40 जवानों की मौत
यूक्रेन के राष्ट्रपति के दफ्तर के जानकारी सामने आ रही है कि रूस की तरफ से हुए हमले में 40 जवानों की मौत हो गई है. इसके अलावा दस नागरिकों के भी मारे जाने की खबर है. वहीं दूसरी तरफ ब्रिटेन के राष्ट्रपति बोरिस जॉनसन ने इस मामले में चिंता जताते हुए कहा है रूसी हमले को लेकर G-7 बात करूंगा.
यूक्रेन के लिए सभी स्पेशल फ्लाइट कैंसिल, इंडियन एंबेसी ने कही ये बात
यूक्रेन के लिए सभी स्पेशल फ्लाइट कैंसिल कर दी गयी हैं. ऐसे में इंडियन एंबेसी का कहना है कि भारतीय नागरिकों के लिए हम अतिरिक्त व्यवस्था कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. वहीं बताया जा रहा है कि भारतीय नागरिकों को देश के पश्चिमी भाग में ट्रांसफर करने के लिए कोई व्यवस्था होते ही दूतावास जानकारी देगा.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- रूस के सामने झुकेंगे नहीं
यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना है कि हम रूस के सामने सरेंडर नहीं करेंगे. रूस के सामने नहीं झुकेंगे. वहीं यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय की तरफ से ताजा बयान आया है. जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने रूस के छह प्लेन मार गिराए हैं. इसके अलावा 50 रूसी सैनिक मारे गए हैं और 2 टैंक भी नष्ट किए गए हैं.
Share Market News: बाजार पर असर, सेंसेक्स 2,700 से अंक गिरा
यूक्रेन पर रूस के हमले का असर वैश्विक शेयर बाजार पर सुबह से दिख रहा है. भारत का शेयर बाजार भी इससे प्रभावित है, अब दोपहर तक स्थिति ने भयानक रूप ले लिया है. सेंसेक्स 2700 से ज्यादा अंक गिर गया है. वहीं निफ्टी गिरकर 16,400 पर आ गया है.
वैश्विक तेल संकट पर सरकार की नजर
Russia-Ukraine जंग की वजह से वैश्विक स्तर पर तेल संकट (Oil Crisis) हो गया है. इसपर प्रधानमंत्री कार्यालय, वित्त मंत्रालय और ऑयल मिनिस्ट्री ने विस्तृत चर्चा की है. ऑयल मिनिस्ट्री ने इसमें ताजा नुकसान के बारे में बताया है. फिलहाल सरकार की वैश्विक तेल सप्लाई चेन पर नजर है.
यूक्रेन का दावा- मारे 50 रूसी सैनिक, नष्ट किए दो टैंक
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय की तरफ से ताजा बयान आया है. इसमें कहा गया है कि उन्होंने रूस के छह प्लेन मार गिराए हैं. इसके अलावा 50 रूसी सैनिक मारे गए हैं और 2 टैंक भी नष्ट किए गए हैं.