Russia-Ukraine War: रूसी सेना यूक्रेन के कई शहरों को तबाह करने में लगी हुई है. इसी बीच आज रूसी सेना ने खारकीव मिलिट्री अकादमी पर रॉकेट दागा है. रिपोर्ट के अनुसार रूसी सेना ने कई रिहाइशी इलाकों पर भी हमला किया है.
Russia-Ukraine War: रूसी सेना यूक्रेन के कई शहरों को तबाह करने में लगी हुई है. इसी बीच आज रूसी सेना ने खारकीव मिलिट्री अकादमी को अपना निशाना बनाया है और रॉकेट दागा है. रिपोर्ट के अनुसार रूसी सेना ने कई रिहाइशी इलाकों पर भी हमला किया है. वहीं यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए भारत सरकार की ओर से कंट्रोल रूम एक्टिव किए गए हैं. ये कंट्रोल रूम पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और स्लोवाक गणराज्य में स्थापित किए गए हैं. ये देश यूक्रेन से सीमा सांझा करते हैं. यूक्रेन में फंसे भारतीय सरकार की ओर से जारी किए नंबरों पर कॉल कर मदद पा सकते हैं और स्वदेश वापस आ सकते हैं. गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच कई दिनों से युद्ध चल रहा है और इस युद्ध को खत्म करने के लिए दोनों देशों के बीच वार्ता भी हुई थी, जो कि पूरी तरह से विफल रही. जिसके बाद रूस और आक्रामक हो गया है. रूस तेजी से यूक्रेन के कई शहरों पर हमला कर रहा है. रूसी सेना ने यूक्रेन के शहर खार्किव में स्थानीय सरकारी मुख्यालयों पर बड़े पैमाने पर हमला किया है. जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए. इसके अलावा रूस द्वारा राजधानी कीव के मुख्य टेलीविजन टॉवर पर किए गए हवाई हमले में पांच लोग मारे गए हैं. टेलीविजन टॉवर पर किए गए हवाई हमले से राज्य में प्रसारण बंद हो गया. राजधानी कीव में हो रहे हवाई हमले को देखते हुए यूक्रेन की राजधानी कीव में भारतीय दूतावास को बंद कर दिया गया है.
सूत्रों के अनुसार कीव में भारतीय दूतावास को ये सुनिश्चित करते हुए बंद किया गया है कि वहां अब कोई भारतीय नहीं है. यूक्रेन में भारतीय दूतावास के राजदूत और अन्य स्टाफ युद्धग्रस्त देश के पश्चिमी हिस्से की ओर चले गए हैं.
वहीं रूस के हमले में मंगलवार को खार्किव शहर में एक भारतीय छात्र की मौत भी हो गई है. कर्नाटक का रहने वाला नवीन शेखरप्पा राशन की दुकान पर गया था. बताया जा रहा है कि वो राशन लेने के लिए खड़ा था, तभी रूसी सेना की ओर से एक प्रशासनिक भवन को निशाना बनाया गया. इस हमले की चपेट में आकर नवीन की भी मौत हो गई.
Mar 02, 2022 14:08 (IST)